Thana Azad Chowk :: चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार:

post

थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत विवेकानंद आश्रम स्थित आदर्श बाजार में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।

घटना में संलिप्त दोनो आरोपी है शातिर चोर, जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में रह चुके है जेल निरूद्ध।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की मठ पंप मशीन, बड़ा ब्रेकर मशीन एवं छोटा ब्रेकर मशीन किया गया है जप्त।

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,20,000/- रूपये। आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

 गिरफ्तार आरोपी ::  01. कैस खान उर्फ गौस खान पिता रमजान खान उम्र 26 साल निवासी आश्रम के पीछे तुर्की तालाब ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर।02. मिर्जा अयाज बेग उर्फ शोभी पिता मिर्जा नियामत बेग उम्र 24 साल निवासी ईदगाह भाठा तुर्की तालाब खंडहर के पास थाना आजाद चौक रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक नितेश सिंह ठाकुर थाना प्रभारी आजाद चौक, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, नोहर देशमुख, आर. अभिषेक सिंह, विजय पटेल, धनंजय गोस्वामी, वीरेन्द्र बहादुर तथा थाना आजाद चौक से सउनि कमलेश्वर ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत विवेकानंद आश्रम स्थित आदर्श बाजार में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।

घटना में संलिप्त दोनो आरोपी है शातिर चोर, जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में रह चुके है जेल निरूद्ध।

आरोपियों के कब्जे से चोरी की मठ पंप मशीन, बड़ा ब्रेकर मशीन एवं छोटा ब्रेकर मशीन किया गया है जप्त।

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,20,000/- रूपये। आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

 गिरफ्तार आरोपी ::  01. कैस खान उर्फ गौस खान पिता रमजान खान उम्र 26 साल निवासी आश्रम के पीछे तुर्की तालाब ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक रायपुर।02. मिर्जा अयाज बेग उर्फ शोभी पिता मिर्जा नियामत बेग उम्र 24 साल निवासी ईदगाह भाठा तुर्की तालाब खंडहर के पास थाना आजाद चौक रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक नितेश सिंह ठाकुर थाना प्रभारी आजाद चौक, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, नोहर देशमुख, आर. अभिषेक सिंह, विजय पटेल, धनंजय गोस्वामी, वीरेन्द्र बहादुर तथा थाना आजाद चौक से सउनि कमलेश्वर ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...