बाजार में आई हरियाली, सेंसेक्‍स और निफ्टी में उछाल, जानिए कौन कमा रहा मुनाफा ?:

post

पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुए भारतीय शेयर बाजार में
शुरुआती दौर में ही तेजी आई है और सेंसेक्स एक बार फिर 61 हजार के स्तर की
ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वैश्विक बाजार में तेजी का असर आज घरेलू
निवेशकों की धारणा पर भी देखने को मिला और उन्होंने बाजार खुलते ही खरीदारी
पर जोर दिया. निफ्टी एक बार फिर 18 हजार के बेहद करीब पहुंच गया है और इस
हफ्ते यह इस आंकड़े को पार कर सकता है।

आज सुबह सेंसेक्स 78 अंकों की बढ़त के साथ 60,770 पर खुला और कारोबार की
शुरुआत हुई जबकि निफ्टी 61 अंकों की बढ़त के साथ 17,906 पर खुला और
कारोबार शुरू हुआ। निवेशकों का सेंटीमेंट आज सुबह से ही सकारात्मक दिख रहा
था और उनका पूरा जोर खरीदारी पर था. लगातार निवेश के चलते सुबह 9 बजकर 33
मिनट पर सेंसेक्स ने 60,845 पर कारोबार करना शुरू किया, जबकि निफ्टी 44 अंक
चढ़कर 17,888 पर पहुंच गया।


कौन है टॉप गेनर और लूजर


आज के कारोबार में कई कंपनियों के शेयर भारी मुनाफा दे रहे हैं तो कुछ
में गिरावट। निवेशकों ने आज एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचयूएल, भारती एयरटेल और
एचडीएफसी लाइफ जैसी कंपनियों के शेयरों पर जमकर दांव लगाया, जिससे ये शेयर
टॉप गेनर की लिस्ट में आ गए। वहीं अदानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, कोल
इंडिया, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियां अपने शेयरों में
बिकवाली से टॉप लूजर रहीं।


किस सेक्टर में ज्यादा स्पीड


आज के कारोबार को सेक्टरवार देखा जाए तो निफ्टी मेटल, फार्मा और
एफएमसीजी सेक्टर में आज अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है, जो 0.5 फीसदी की
तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आज बैंक इंडेक्स पर दबाव है
और कई बैंकों के शेयरों में भी गिरावट दिख रही है। आज के कारोबार में
निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में भी 0.1 फीसदी की तेजी देखने को
मिली.


पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुए भारतीय शेयर बाजार में
शुरुआती दौर में ही तेजी आई है और सेंसेक्स एक बार फिर 61 हजार के स्तर की
ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वैश्विक बाजार में तेजी का असर आज घरेलू
निवेशकों की धारणा पर भी देखने को मिला और उन्होंने बाजार खुलते ही खरीदारी
पर जोर दिया. निफ्टी एक बार फिर 18 हजार के बेहद करीब पहुंच गया है और इस
हफ्ते यह इस आंकड़े को पार कर सकता है।

आज सुबह सेंसेक्स 78 अंकों की बढ़त के साथ 60,770 पर खुला और कारोबार की
शुरुआत हुई जबकि निफ्टी 61 अंकों की बढ़त के साथ 17,906 पर खुला और
कारोबार शुरू हुआ। निवेशकों का सेंटीमेंट आज सुबह से ही सकारात्मक दिख रहा
था और उनका पूरा जोर खरीदारी पर था. लगातार निवेश के चलते सुबह 9 बजकर 33
मिनट पर सेंसेक्स ने 60,845 पर कारोबार करना शुरू किया, जबकि निफ्टी 44 अंक
चढ़कर 17,888 पर पहुंच गया।


कौन है टॉप गेनर और लूजर


आज के कारोबार में कई कंपनियों के शेयर भारी मुनाफा दे रहे हैं तो कुछ
में गिरावट। निवेशकों ने आज एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचयूएल, भारती एयरटेल और
एचडीएफसी लाइफ जैसी कंपनियों के शेयरों पर जमकर दांव लगाया, जिससे ये शेयर
टॉप गेनर की लिस्ट में आ गए। वहीं अदानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, कोल
इंडिया, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियां अपने शेयरों में
बिकवाली से टॉप लूजर रहीं।


किस सेक्टर में ज्यादा स्पीड


आज के कारोबार को सेक्टरवार देखा जाए तो निफ्टी मेटल, फार्मा और
एफएमसीजी सेक्टर में आज अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है, जो 0.5 फीसदी की
तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आज बैंक इंडेक्स पर दबाव है
और कई बैंकों के शेयरों में भी गिरावट दिख रही है। आज के कारोबार में
निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में भी 0.1 फीसदी की तेजी देखने को
मिली.


...
...
...
...
...
...
...
...