Noida :: यूपी एटीएस करेगी सीमा हैदर मामले की जांच:

post

नोएडा: प्यार में सरहद पार कर जाने वाली सीमा हैदर का मामला अब उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड के पास पहुंच गया है। यूपी एटीएस सीमा हैदर केस की जांच करेगी। जांच में उसके पास एक से अधिक पासपोर्ट होने से लेकर तमाम पहलुओं की जांच होगी। हालांकि, सीमा हैदर के आईएसआई जासूस होने का मामला लगातार गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया पर कई प्रकार की चर्चा चल रही है। वहीं, पाकिस्तान से दुबई, फिर नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा तक का सफर तय करने वाली सीमा हैदर के मसले में कई चीजों का खुलासा होना है। बगैर वीजा के भारत में प्रवेश करने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इन तमाम सवालों का जवाब यूपी एटीएस ढूंढ़ने का प्रयास करेगी।

यूपी एटीएस ने सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीमा हैदर के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। उसकी गतिविधियों को देखा जा रहा है। इसके अलावा उसके पाकिस्तानी संपर्कों की भी जांच की जा रही है। दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर की पबजी गेम के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से मुलाकात हुई। मोबाइल गेम से मामला बढ़ते-बढ़ते प्रेम संबंधों तक पहुंच गया। दोनों की नेपाल में मुलाकात हुई। इसके बाद सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गई।

सीमा हैदर की ओर से वीजा नियमों में कड़ाई के कारण वीजा अप्लाई नहीं करने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में सीमा और सचिन को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन दोनों को बाद में रिहा कर दिया गया। हालांकि, अब यह मामला नोएडा ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। रबूपुरा के लोग सीमा हैदर को यहीं रहने देने की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सुरक्षा एजेंसियां अपने काम में जुट गई हैं।

सीमा हैदर को लेकर आतंकी धमकी का भी मामला सामने आ गया है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आने की बात कही जा रही है। उसने साफ तौर पर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के अपने देश नहीं लौटने पर 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की चेतावनी दी। अधिकारी ने बताया कि 12 जुलाई को फोन कॉल आया था। अधिकारी ने कहा है कि फोन करने वाले ने शुद्ध उर्दू में बात की और कहा कि नवंबर 2008 के मुंबई हमलों की तरह एक आतंकवादी हमला होगा।

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 10 आतंकियों ने 12 स्थानों पर गोलीबारी और बम विस्फोट किए थे। चार दिनों तक आतंकियों ने मुंबई को थर्राया था और इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। मुंबई पुलिस ने इस कॉल की जांच की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस को दी है।

सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान के कट्‌टरपंथी गिरोह की धमकी भी सामने आई है। इसमें सीमा हैदर के धर को तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। पाकिस्तानी कंट्‌टरपंथी गिरोह की धमकी के बाद ग्रेटर नोएडा में सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक तरफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है। दूसरी तरफ, सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के वीडियो सोशल मीडिया पर खासे वायरल हो रहे हैं। इस मामले ने माहौल को गरमा दिया है।


नोएडा: प्यार में सरहद पार कर जाने वाली सीमा हैदर का मामला अब उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड के पास पहुंच गया है। यूपी एटीएस सीमा हैदर केस की जांच करेगी। जांच में उसके पास एक से अधिक पासपोर्ट होने से लेकर तमाम पहलुओं की जांच होगी। हालांकि, सीमा हैदर के आईएसआई जासूस होने का मामला लगातार गरमाया हुआ है। सोशल मीडिया पर कई प्रकार की चर्चा चल रही है। वहीं, पाकिस्तान से दुबई, फिर नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा तक का सफर तय करने वाली सीमा हैदर के मसले में कई चीजों का खुलासा होना है। बगैर वीजा के भारत में प्रवेश करने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इन तमाम सवालों का जवाब यूपी एटीएस ढूंढ़ने का प्रयास करेगी।

यूपी एटीएस ने सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सीमा हैदर के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। उसकी गतिविधियों को देखा जा रहा है। इसके अलावा उसके पाकिस्तानी संपर्कों की भी जांच की जा रही है। दरअसल, पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर की पबजी गेम के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से मुलाकात हुई। मोबाइल गेम से मामला बढ़ते-बढ़ते प्रेम संबंधों तक पहुंच गया। दोनों की नेपाल में मुलाकात हुई। इसके बाद सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गई।

सीमा हैदर की ओर से वीजा नियमों में कड़ाई के कारण वीजा अप्लाई नहीं करने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में सीमा और सचिन को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन दोनों को बाद में रिहा कर दिया गया। हालांकि, अब यह मामला नोएडा ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। रबूपुरा के लोग सीमा हैदर को यहीं रहने देने की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सुरक्षा एजेंसियां अपने काम में जुट गई हैं।

सीमा हैदर को लेकर आतंकी धमकी का भी मामला सामने आ गया है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आने की बात कही जा रही है। उसने साफ तौर पर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के अपने देश नहीं लौटने पर 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की चेतावनी दी। अधिकारी ने बताया कि 12 जुलाई को फोन कॉल आया था। अधिकारी ने कहा है कि फोन करने वाले ने शुद्ध उर्दू में बात की और कहा कि नवंबर 2008 के मुंबई हमलों की तरह एक आतंकवादी हमला होगा।

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 10 आतंकियों ने 12 स्थानों पर गोलीबारी और बम विस्फोट किए थे। चार दिनों तक आतंकियों ने मुंबई को थर्राया था और इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। मुंबई पुलिस ने इस कॉल की जांच की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस को दी है।

सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान के कट्‌टरपंथी गिरोह की धमकी भी सामने आई है। इसमें सीमा हैदर के धर को तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। पाकिस्तानी कंट्‌टरपंथी गिरोह की धमकी के बाद ग्रेटर नोएडा में सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक तरफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है। दूसरी तरफ, सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के वीडियो सोशल मीडिया पर खासे वायरल हो रहे हैं। इस मामले ने माहौल को गरमा दिया है।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!