अपराध post authorJournalist खबरीलाल LAST UPDATED ON:Monday ,July 31,2023

Raipur :: अशोका रत्न सोसाइटी में suicide पर अपडेट - किर्गिस्तान की युवती का पीएम रिपोर्ट में खुलासा...! खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है:

post

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में दस दिन पहले किर्गिस्तान की रहने वाली 25 वर्षीय नीना बिदनेकों द्वारा अशोका रतन के फ्लैट की बालकनी में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला अब रहस्य बना हुआ है। पुलिस को अब जाकर विदेशी महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है जिसमें हैगिंग से मौत होने का उल्लेख डाक्टरों ने किया है।इससे साफ है कि महिला ने खुदकुशी की थी लेकिन उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह सवाल उठने लगा है।

विदेशी एंबेसी और स्वजनों से संपर्क के बाद पुलिस ने महिला के शव को हफ्ते दिन पहले किर्गिस्तान भिजवाया था।महिला की मौत की वजह अब तक पुलिस नहीं खोज सकी है।
पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने कहा, विदेशी महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर ने हैगिंग लिखा है। मामले की जांच कर रहे है। फिलहाल खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है।




रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में दस दिन पहले किर्गिस्तान की रहने वाली 25 वर्षीय नीना बिदनेकों द्वारा अशोका रतन के फ्लैट की बालकनी में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला अब रहस्य बना हुआ है। पुलिस को अब जाकर विदेशी महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है जिसमें हैगिंग से मौत होने का उल्लेख डाक्टरों ने किया है।इससे साफ है कि महिला ने खुदकुशी की थी लेकिन उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह सवाल उठने लगा है।

विदेशी एंबेसी और स्वजनों से संपर्क के बाद पुलिस ने महिला के शव को हफ्ते दिन पहले किर्गिस्तान भिजवाया था।महिला की मौत की वजह अब तक पुलिस नहीं खोज सकी है।
पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने कहा, विदेशी महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर ने हैगिंग लिखा है। मामले की जांच कर रहे है। फिलहाल खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है।




शयद आपको भी ये अच्छा लगे!