Thana Khamardih :: सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार:

post

सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार। थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत ओमश्री फेस-02 निवासी प्रार्थी के घर को बनाये थे अपना निशाना। आरोपियान प्रार्थी के घर की खिड़की में लगे ग्रील को उखाड़ कर घर अंदर प्रवेश कर दिये थे चोरी की घटना को अंजाम। घटना में संलिप्त है विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी विनाशक उर्फ मास्टर देवार पूर्व में भी थाना न्यू राजेन्द्र नगर से चोरी के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध। आरोपी/अपचारी बालकों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम, चोरी के पैसो से क्रय की गई 02 नग दोपहिया वाहन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,10,000/- रूपये। आरोपी/अपचारी बालकों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 272/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

कार्यवाही में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, थाना प्रभारी खम्हारडीह तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा, रवि प्रभाकर थाना खम्हारडीह से सउनि श्रीराम वर्मा, आर. मुरली यादव, नरेन्द्र कुर्रे, संतोष नागर्ची एवं राजेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


सुने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार। थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत ओमश्री फेस-02 निवासी प्रार्थी के घर को बनाये थे अपना निशाना। आरोपियान प्रार्थी के घर की खिड़की में लगे ग्रील को उखाड़ कर घर अंदर प्रवेश कर दिये थे चोरी की घटना को अंजाम। घटना में संलिप्त है विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी विनाशक उर्फ मास्टर देवार पूर्व में भी थाना न्यू राजेन्द्र नगर से चोरी के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध। आरोपी/अपचारी बालकों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम, चोरी के पैसो से क्रय की गई 02 नग दोपहिया वाहन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन किया गया है जप्त। जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,10,000/- रूपये। आरोपी/अपचारी बालकों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 272/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

कार्यवाही में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, थाना प्रभारी खम्हारडीह तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा, रवि प्रभाकर थाना खम्हारडीह से सउनि श्रीराम वर्मा, आर. मुरली यादव, नरेन्द्र कुर्रे, संतोष नागर्ची एवं राजेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!