नशे में ई रिक्सा से रास्ता रोक कर जान लेवा हमला . आरोपी गिरफ्तार:

post

पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में ई रिक्सा से रास्ता रोक कर जान लेवा हमला करने 01 नफर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
➡️थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित संगम पैलेस के पास दिनांक 22.04.2024 के 22ः30 बजे रास्ता रोक कर जान लेवा हमला किया।
➡️थाना टिकरापारा पुलिस को घटना सूचना मिलते ही चंद घंटो में हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
➡️आरोपी के विरूद्ध प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 318/2024  धारा 294, 506, 323, 307, 34 भादवि के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध।   
विवरण- दिनांक 23.04.2024 के 04ः00 बजे प्रार्थी सिद्धांत निषाद पिता स्व0 मनोहर लाल उम्र 25 साल साकिन मठपारा साहू किराना स्टोर्स के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0 थाना टिकरापारा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 22.04.2024 के 22ः30 बजे आरोपी- अज्ञात दो लडके कमल होटल के पास शराब सेवन कर एक राय होकर संगम मैरिज पैलेस के पास मुतर्जरर समीर साहू एवं शुभम चंद्राकर का ई रिक्सा से रास्ता रोककर  माॅ बहन की गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ थप्पड से मारपीट कर हत्या करने की नियत से समीर साहू के पीठ में एवं शुभम चंद्राकर के दाहिना बांह एवं नाभी की बांयी ओर प्राणघातक वार किया जिससे समीर के पीठ से खून बहने लगा तथा शुभम चंद्राकर के पेट की आत बाहर निकल आई काफी खून बहने लगा घटना को देख बीच बचाव करने लगा तो जिस लडके ने शुभम को चाकू मारा था वह प्रार्थी को यह कहते हुए की इनको बचाने आया है नही छोडूगा कहकर चाकू से प्रार्थी के बाया हाथ की गदेली में मारकर चोंट पहुंचाकर दोनो ई रिक्शा लेकर घटना स्थल से भाग गये की रिपोर्ट पर तत्काल थाना टिकरापारा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 318/2024  धारा 307, 294, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में तत्काल अवगत कराया गया।
प्रकरण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना से पृथक से टीम तैयार कर प्रकरण के फरार आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीता देखते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र सील कर साक्ष्य एकत्रित किया गया व आसपास के लोगो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को खंघाला गया। घटना में संलिप्त संदेहियों को पकडकर थाना लेकर आये और घटना के संबंध में कडाई से पूछताछ किया गया जिसमें घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर तत्काल फरार आरोपियों के पता तलाश हेतु रवाना होकर घटना के बाद से फरार आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु उनके निवास स्थानों पर जाकर दबिस दिया गया सकूनत पर आरोपियों के नही मिलने पर टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीरों से आरोपी के संबंध में पूछताछ कर संदेही मोबाईल नंबरों के टावर लोकेशन प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर उनके छूपने के संभावित अलग अलग स्थानों पर दबिस देकर घेराबंदी कर किया गया आरोपी को पुलिस के आने का अंदेशा होने पर भागने का प्रयास किया गया जिसे टीम के सदस्यो द्वारा बडी मस्सकत के साथ घेराबंदी कर आरोपी पकडकर थाना लेकर आये और कडाई से पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार से घटना कारित करना स्वीकार किये बाद आरोपी से पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त किये धारदार हथियार को आरोपी के घर से बरामद कर आरोपी को दिनांक 25.04.2024 को अपराध क्रमांक 318/2024  धारा 307, 294, 506, 323, 34 भादवि में गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोडा गया।  

आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये संपत्ति -
➡️03.    धारदार हथियार (चाकू)- 01 नग।
➡️04.     एक ई रिक्सा जिसका क्रमांक सीजी-04 पी.सी. 6518
गिरफ्तार आरोपी -
 01. शुभम गिरी गोश्वामी पिता राधेश्याम गिरी गोश्वामी उम्र 20 साल पता मानसपुरम भवन संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0
                
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, उप निरीक्षक पवन पटवा, हरीशचंद्र मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अतुलेश राय, नीलमणी साहू, आरक्षक अश्वन साहू, रविन्द्र राजपूत, सुनील पाठक, विवेक यादव, आनंद शर्मा, त्रेता ठाकुर, तरूण नायक, देवचंद सिन्हा, विदेशीराम पिस्दा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में ई रिक्सा से रास्ता रोक कर जान लेवा हमला करने 01 नफर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
➡️थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित संगम पैलेस के पास दिनांक 22.04.2024 के 22ः30 बजे रास्ता रोक कर जान लेवा हमला किया।
➡️थाना टिकरापारा पुलिस को घटना सूचना मिलते ही चंद घंटो में हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
➡️आरोपी के विरूद्ध प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 318/2024  धारा 294, 506, 323, 307, 34 भादवि के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध।   
विवरण- दिनांक 23.04.2024 के 04ः00 बजे प्रार्थी सिद्धांत निषाद पिता स्व0 मनोहर लाल उम्र 25 साल साकिन मठपारा साहू किराना स्टोर्स के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0 थाना टिकरापारा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 22.04.2024 के 22ः30 बजे आरोपी- अज्ञात दो लडके कमल होटल के पास शराब सेवन कर एक राय होकर संगम मैरिज पैलेस के पास मुतर्जरर समीर साहू एवं शुभम चंद्राकर का ई रिक्सा से रास्ता रोककर  माॅ बहन की गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ थप्पड से मारपीट कर हत्या करने की नियत से समीर साहू के पीठ में एवं शुभम चंद्राकर के दाहिना बांह एवं नाभी की बांयी ओर प्राणघातक वार किया जिससे समीर के पीठ से खून बहने लगा तथा शुभम चंद्राकर के पेट की आत बाहर निकल आई काफी खून बहने लगा घटना को देख बीच बचाव करने लगा तो जिस लडके ने शुभम को चाकू मारा था वह प्रार्थी को यह कहते हुए की इनको बचाने आया है नही छोडूगा कहकर चाकू से प्रार्थी के बाया हाथ की गदेली में मारकर चोंट पहुंचाकर दोनो ई रिक्शा लेकर घटना स्थल से भाग गये की रिपोर्ट पर तत्काल थाना टिकरापारा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 318/2024  धारा 307, 294, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में तत्काल अवगत कराया गया।
प्रकरण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना से पृथक से टीम तैयार कर प्रकरण के फरार आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीता देखते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र सील कर साक्ष्य एकत्रित किया गया व आसपास के लोगो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को खंघाला गया। घटना में संलिप्त संदेहियों को पकडकर थाना लेकर आये और घटना के संबंध में कडाई से पूछताछ किया गया जिसमें घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर तत्काल फरार आरोपियों के पता तलाश हेतु रवाना होकर घटना के बाद से फरार आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु उनके निवास स्थानों पर जाकर दबिस दिया गया सकूनत पर आरोपियों के नही मिलने पर टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीरों से आरोपी के संबंध में पूछताछ कर संदेही मोबाईल नंबरों के टावर लोकेशन प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर उनके छूपने के संभावित अलग अलग स्थानों पर दबिस देकर घेराबंदी कर किया गया आरोपी को पुलिस के आने का अंदेशा होने पर भागने का प्रयास किया गया जिसे टीम के सदस्यो द्वारा बडी मस्सकत के साथ घेराबंदी कर आरोपी पकडकर थाना लेकर आये और कडाई से पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार से घटना कारित करना स्वीकार किये बाद आरोपी से पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त किये धारदार हथियार को आरोपी के घर से बरामद कर आरोपी को दिनांक 25.04.2024 को अपराध क्रमांक 318/2024  धारा 307, 294, 506, 323, 34 भादवि में गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोडा गया।  

आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये संपत्ति -
➡️03.    धारदार हथियार (चाकू)- 01 नग।
➡️04.     एक ई रिक्सा जिसका क्रमांक सीजी-04 पी.सी. 6518
गिरफ्तार आरोपी -
 01. शुभम गिरी गोश्वामी पिता राधेश्याम गिरी गोश्वामी उम्र 20 साल पता मानसपुरम भवन संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0
                
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, उप निरीक्षक पवन पटवा, हरीशचंद्र मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अतुलेश राय, नीलमणी साहू, आरक्षक अश्वन साहू, रविन्द्र राजपूत, सुनील पाठक, विवेक यादव, आनंद शर्मा, त्रेता ठाकुर, तरूण नायक, देवचंद सिन्हा, विदेशीराम पिस्दा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


...
...
...
...
...
...
...
...