एसिडिटी और खट्टी डकार से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत:

post

खाना खाने के बाद सभी लोग डकार लेते हैं। लेकिन कई बार खाना खाने
के बाद खट्टी डकारें आने लगती हैं, जिसके कारण डिस्कम्फर्ट महसूस होने लगता
है। आमतौर पर कई बार हम भूख से ज्यादा खाना खाते हैं और ज्यादा तला-भुना व
मसाले वाला खाना खाते हैं। या फिर खाना खाने के बाद एक जगह बैठ जाते हैं।

जिसके
कारण अपच की समस्या हो जाती है। इसके कारण बार-बार एसिडिक जूस मुंह में
आता है। ऐसे में अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए
कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। बता दें कि आपके किचन में मौजूद कुछ चीजें
खट्टी डकार की समस्या को दूर कर सकते हैं।

राहत पाने के उपाय

सौंफ

सौंफ (Fennel Seed in Hindi) : उपयोग, लाभ और न्यूट्रिशनल वैल्यू - PharmEasy  Blog

आपको
बता दें कि खट्टी डकार से निपटने के लिए आप सौंफ के पानी का सेवन कर सकते
हैं। सौंफ के पानी में फाइबर की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जिससे पाचन
दुरस्त होती है। खट्टी डकार की समस्या से बचने के लिए 1 गिलास पानी में 1
चम्मच सौंफ डालकर इसको उबाल लें। फिर इस पानी के ठंडा होने पर इसको छन्नी
से छानकर इसे पी लें।

नींबू पानी और काला नमक

Health tips Amazing benefits of lemon and rock salt नींबू और सेंधा नमक का  रोज करें ऐसे सेवन, होंगे बहुत फायदे

नींबू
पानी में काला नमक मिलाकर इसका सेवन करने से खट्टी डकार की समस्या से राहत
पाया जा सकता है। इससे आपको राहत मिलेगी। क्योंकि नींबू में एसिटिक गुण
पाया जाता है, जो खट्टी डकार की समस्या को दूर करने में सहायक होता है।
वहीं पेट के पीएच स्तर को नींबू पानी कम करता है।

काला नमक और भुना जीरा

जीरा खाने से मिलेंगे ये 10 सेहतमंद फायदे - 10 major health benefits of  cumin - AajTak

काला
नमक और भुने जीरा का पाउडर खट्टी डकार में काफी फायदेमंद हो सकता है। जीरा
और नमक पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है। इसमें बाउल मूवमेंट सही होता है।
खट्टी डकार से राहत पाने के लिए एक चम्मच भुने जीरा पाउडर में आधा चम्मच
काला नमक पानी में मिक्स कर पिएं। 

हींग

बच्चों के लिए हींग के फायदे, उपयोग व टिप्स | Hing For Babies In Hindi

हींग को पाचन
के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हींग खट्टी डकार में भी फायदेमंद माना
जाता है। आप गुनगुने पानी से हींग का सेवन कर सकते हैं। बता दें कि एक
चुटकी हींग को गर्म पानी के साथ पी लें। इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा।
वहीं आप चाहें तो हींग को पानी में डालकर उसे उबालकर पी सकते हैं।

अजवाइन

Know how to use ajwain for digestion.- गैस और एसिडिटी से बचने के लिए इन 4  तरीकों से करें अजवाइन का सेवन। | HealthShots Hindi

अजवाइन
भी खट्टी डकार से राहत देने का काम करता है। साथ ही यह डाइजेस्टिव जूस को
भी बढ़ावा देता है और इसके सेवन से खाना ठीक से पच जाता है।


खाना खाने के बाद सभी लोग डकार लेते हैं। लेकिन कई बार खाना खाने
के बाद खट्टी डकारें आने लगती हैं, जिसके कारण डिस्कम्फर्ट महसूस होने लगता
है। आमतौर पर कई बार हम भूख से ज्यादा खाना खाते हैं और ज्यादा तला-भुना व
मसाले वाला खाना खाते हैं। या फिर खाना खाने के बाद एक जगह बैठ जाते हैं।

जिसके
कारण अपच की समस्या हो जाती है। इसके कारण बार-बार एसिडिक जूस मुंह में
आता है। ऐसे में अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए
कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। बता दें कि आपके किचन में मौजूद कुछ चीजें
खट्टी डकार की समस्या को दूर कर सकते हैं।

राहत पाने के उपाय

सौंफ

सौंफ (Fennel Seed in Hindi) : उपयोग, लाभ और न्यूट्रिशनल वैल्यू - PharmEasy  Blog

आपको
बता दें कि खट्टी डकार से निपटने के लिए आप सौंफ के पानी का सेवन कर सकते
हैं। सौंफ के पानी में फाइबर की भरपूर मात्रा पायी जाती है, जिससे पाचन
दुरस्त होती है। खट्टी डकार की समस्या से बचने के लिए 1 गिलास पानी में 1
चम्मच सौंफ डालकर इसको उबाल लें। फिर इस पानी के ठंडा होने पर इसको छन्नी
से छानकर इसे पी लें।

नींबू पानी और काला नमक

Health tips Amazing benefits of lemon and rock salt नींबू और सेंधा नमक का  रोज करें ऐसे सेवन, होंगे बहुत फायदे

नींबू
पानी में काला नमक मिलाकर इसका सेवन करने से खट्टी डकार की समस्या से राहत
पाया जा सकता है। इससे आपको राहत मिलेगी। क्योंकि नींबू में एसिटिक गुण
पाया जाता है, जो खट्टी डकार की समस्या को दूर करने में सहायक होता है।
वहीं पेट के पीएच स्तर को नींबू पानी कम करता है।

काला नमक और भुना जीरा

जीरा खाने से मिलेंगे ये 10 सेहतमंद फायदे - 10 major health benefits of  cumin - AajTak

काला
नमक और भुने जीरा का पाउडर खट्टी डकार में काफी फायदेमंद हो सकता है। जीरा
और नमक पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है। इसमें बाउल मूवमेंट सही होता है।
खट्टी डकार से राहत पाने के लिए एक चम्मच भुने जीरा पाउडर में आधा चम्मच
काला नमक पानी में मिक्स कर पिएं। 

हींग

बच्चों के लिए हींग के फायदे, उपयोग व टिप्स | Hing For Babies In Hindi

हींग को पाचन
के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हींग खट्टी डकार में भी फायदेमंद माना
जाता है। आप गुनगुने पानी से हींग का सेवन कर सकते हैं। बता दें कि एक
चुटकी हींग को गर्म पानी के साथ पी लें। इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा।
वहीं आप चाहें तो हींग को पानी में डालकर उसे उबालकर पी सकते हैं।

अजवाइन

Know how to use ajwain for digestion.- गैस और एसिडिटी से बचने के लिए इन 4  तरीकों से करें अजवाइन का सेवन। | HealthShots Hindi

अजवाइन
भी खट्टी डकार से राहत देने का काम करता है। साथ ही यह डाइजेस्टिव जूस को
भी बढ़ावा देता है और इसके सेवन से खाना ठीक से पच जाता है।


...
...
...
...
...
...
...
...