Kiara Advani पर मेकर्स के दांव पर लगे है 600 करोड़, इन बिग बजट फिल्मों...:

post

 दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी
अभिनेत्रियों के बाद अब हिंदी सिनेमा में कियारा आडवाणी का युग आने वाला
है। पिछले कुछ सालों में कियारा आडवाणी ने भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो और
सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्में की हैं। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर
अच्छा प्रदर्शन किया. कियारा आडवाणी के पास आने वाले दिनों में भी कई बड़ी
फिल्में हैं। ये फिल्में बजट और स्टारकास्ट के मामले में उनकी पिछली
फिल्मों से काफी आगे हैं।

.

ऐसा कम ही होता है कि किसी कलाकार की पहली चार फिल्मों में से तीन फ्लॉप
हों और फिर 10 साल के अंदर वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में जगह
बना ले। लेकिन कियारा के साथ ऐसा हुआ है. उनकी पहली फिल्म फगली 2014 में
रिलीज हुई थी और यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद एमएस धोनी: द अनटोल्ड
स्टोरी सफल रही लेकिन मशीन और कलंक बुरी तरह फ्लॉप रहीं। लेकिन कबीर सिंह
कियारा के करियर को एक अलग लेवल पर ले गई.



.
कियारा पर सैकड़ों करोड़ का दांव लग चुका है

इस समय कियारा आडवाणी के पास तीन बड़ी फिल्में हैं। गेम चेंजर, वॉर 2 और
डॉन 3. ये तीनों फिल्में बड़े बजट और बड़े स्केल पर बनाई जाने वाली हैं.
मंगलवार को ही डॉन जैसी फ्रेंचाइजी में उनकी एंट्री का ऐलान हुआ है. यानी
डॉन 3 में कियारा आडवाणी ने प्रियंका चोपड़ा की जगह ले ली है। रिपोर्ट्स की
मानें तो डॉन 3 का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है।वॉर के सीक्वल वॉर 2 की भी
घोषणा हो चुकी है। इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपये होगा. इस बार फिल्म में
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने होने वाले हैं। रिपोर्ट्स में काफी
समय से दावा किया जा रहा है कि फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में
नजर आएंगी। पिछले साल कियारा ने भी हिंट दिया था कि वह इस फिल्म में होंगी।
उन्होंने कहा था कि वह एक्शन फिल्में करना चाहेंगी. हालांकि, उन्होंने कहा
था कि जब तक प्रोडक्शन हाउस कोई घोषणा नहीं करता तब तक वह कुछ नहीं
कहेंगी। 



.
राम चरण के साथ आएंगी नजर

डॉन 3 और वॉर 2 के अलावा कियारा आडवाणी के पास राम चरण स्टारर फिल्म गेम
चेंजर भी है। इस फिल्म का निर्देशन इंडियन, रोबोट और शिवाजी जैसी फिल्में
बना चुके एस शंकर कर रहे हैं। कियारा आडवाणी एक बार फिर गेम चेंजर के साथ
दक्षिण की ओर जा रही हैं। इससे पहले वह महेश बाबू के साथ फिल्म भारत अने
नेनु में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो गेम चेंजर का बजट 170-200
करोड़ रुपये है। यह फिल्म इस क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है। यानी आने वाले
दिनों में कियारा आडवाणी तीन बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी, जिस पर मेकर्स ने
करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है.


 दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी
अभिनेत्रियों के बाद अब हिंदी सिनेमा में कियारा आडवाणी का युग आने वाला
है। पिछले कुछ सालों में कियारा आडवाणी ने भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो और
सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्में की हैं। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर
अच्छा प्रदर्शन किया. कियारा आडवाणी के पास आने वाले दिनों में भी कई बड़ी
फिल्में हैं। ये फिल्में बजट और स्टारकास्ट के मामले में उनकी पिछली
फिल्मों से काफी आगे हैं।

.

ऐसा कम ही होता है कि किसी कलाकार की पहली चार फिल्मों में से तीन फ्लॉप
हों और फिर 10 साल के अंदर वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में जगह
बना ले। लेकिन कियारा के साथ ऐसा हुआ है. उनकी पहली फिल्म फगली 2014 में
रिलीज हुई थी और यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद एमएस धोनी: द अनटोल्ड
स्टोरी सफल रही लेकिन मशीन और कलंक बुरी तरह फ्लॉप रहीं। लेकिन कबीर सिंह
कियारा के करियर को एक अलग लेवल पर ले गई.



.
कियारा पर सैकड़ों करोड़ का दांव लग चुका है

इस समय कियारा आडवाणी के पास तीन बड़ी फिल्में हैं। गेम चेंजर, वॉर 2 और
डॉन 3. ये तीनों फिल्में बड़े बजट और बड़े स्केल पर बनाई जाने वाली हैं.
मंगलवार को ही डॉन जैसी फ्रेंचाइजी में उनकी एंट्री का ऐलान हुआ है. यानी
डॉन 3 में कियारा आडवाणी ने प्रियंका चोपड़ा की जगह ले ली है। रिपोर्ट्स की
मानें तो डॉन 3 का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है।वॉर के सीक्वल वॉर 2 की भी
घोषणा हो चुकी है। इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपये होगा. इस बार फिल्म में
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने होने वाले हैं। रिपोर्ट्स में काफी
समय से दावा किया जा रहा है कि फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में
नजर आएंगी। पिछले साल कियारा ने भी हिंट दिया था कि वह इस फिल्म में होंगी।
उन्होंने कहा था कि वह एक्शन फिल्में करना चाहेंगी. हालांकि, उन्होंने कहा
था कि जब तक प्रोडक्शन हाउस कोई घोषणा नहीं करता तब तक वह कुछ नहीं
कहेंगी। 



.
राम चरण के साथ आएंगी नजर

डॉन 3 और वॉर 2 के अलावा कियारा आडवाणी के पास राम चरण स्टारर फिल्म गेम
चेंजर भी है। इस फिल्म का निर्देशन इंडियन, रोबोट और शिवाजी जैसी फिल्में
बना चुके एस शंकर कर रहे हैं। कियारा आडवाणी एक बार फिर गेम चेंजर के साथ
दक्षिण की ओर जा रही हैं। इससे पहले वह महेश बाबू के साथ फिल्म भारत अने
नेनु में नजर आई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो गेम चेंजर का बजट 170-200
करोड़ रुपये है। यह फिल्म इस क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है। यानी आने वाले
दिनों में कियारा आडवाणी तीन बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी, जिस पर मेकर्स ने
करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश किया है.


...
...
...
...
...
...
...
...