रायपुर :: कसडोल के ग्राम कटगी में हुए डकैती के आरोपी पुलिस गिरफ्त से है दूर...:

post

रायपुर :: सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बल्लोदाबाजर जिले के कसडोल थानांतर्गत ग्राम कटगी में बीते 9 अप्रैल को दो नकाबपोश लुटेरों ने शराब दुकान से बंदूक की नोक पर 20 लाख रुपये लूट लिए जिस पर कसडोल के थाना प्रभारी और बल्लोदाबाजर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज भी देखा और नाकाबंदी भी किये पर नकाबपोश लुटेरे आज 13 अप्रैल तक पुलिस गिरफ्त से है दूर। 

इस बाबत बल्लोदाबाजर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर से पत्रकार खबरीलाल ने दूरभाष पर बात की, जिस पर श्री अविनाश ने कहा कि जांच तेजी से चल रही है कुछ भी अपडेट होगा तो वे सूचित करेंगे।

छग में क्राइम दिनों दिन बढ़ते जा रहा है और क्राइम करने वालों के हौसले भी बुलंद दिख रहे हैं तभी रोजाना क्राइम की संख्या बढ़ते ही जा रहा है। अपराधियों के मन मे पुलिस/कानून का भय भी नहीं दिख रहा है। अवैध शराब, गांजा, नशीली टेबलेट, जुआ, सट्टा, चाकूबाजी, लूट आदि की घटनाएं रोजाना घट रही है जबकि रोजाना पुलिस ऐसे अप्राधिक्तत्व के लोगों को गिरफ्तार भी कर रहे हैं, पर क्राइम मे कमी नहीं आ रहा है।


रायपुर :: सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बल्लोदाबाजर जिले के कसडोल थानांतर्गत ग्राम कटगी में बीते 9 अप्रैल को दो नकाबपोश लुटेरों ने शराब दुकान से बंदूक की नोक पर 20 लाख रुपये लूट लिए जिस पर कसडोल के थाना प्रभारी और बल्लोदाबाजर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज भी देखा और नाकाबंदी भी किये पर नकाबपोश लुटेरे आज 13 अप्रैल तक पुलिस गिरफ्त से है दूर। 

इस बाबत बल्लोदाबाजर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर से पत्रकार खबरीलाल ने दूरभाष पर बात की, जिस पर श्री अविनाश ने कहा कि जांच तेजी से चल रही है कुछ भी अपडेट होगा तो वे सूचित करेंगे।

छग में क्राइम दिनों दिन बढ़ते जा रहा है और क्राइम करने वालों के हौसले भी बुलंद दिख रहे हैं तभी रोजाना क्राइम की संख्या बढ़ते ही जा रहा है। अपराधियों के मन मे पुलिस/कानून का भय भी नहीं दिख रहा है। अवैध शराब, गांजा, नशीली टेबलेट, जुआ, सट्टा, चाकूबाजी, लूट आदि की घटनाएं रोजाना घट रही है जबकि रोजाना पुलिस ऐसे अप्राधिक्तत्व के लोगों को गिरफ्तार भी कर रहे हैं, पर क्राइम मे कमी नहीं आ रहा है।


शयद आपको भी ये अच्छा लगे!