रायपुर. रायपुर के प्रसिद्द नानवेज होटल में स्थित गटर की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों की मौत की दुखद खबर आईं हैं।
रायपुर के नेशनल हाईवे पर विधायक कालोनी तेलीबांधा के बाजू संचालित होने वाला नानवेज होटल में गटर सफाई के लिए उसमें उतरे दो युवकों को गटर के अंदर जहरीली गैस के कारण वेहोश होकर गटर में गिर गये थें।
किसी तरह प्रयास के बाद उन्हें बाहर निकाला गया ओर इलाज हेतु के वी.केयर हास्पिटल भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचे दोनों को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत होने की बात कही।
दोनों की मृत्यु की सूचना पुलिस थाना तेलीबांधा को दे दी गई है, पुलिस ने घटनास्थल पर एवं अस्पताल पहुंचकर शवों के पचंनामा कार्यवाही कर उन्हें पोस्टमार्टम करने मेकाहारा अस्पताल भेजा जा रहा है।
इस घटना में मृतकों के नाम सामने आए हैं --
पहला-- डेविड साहू जो कि धमतरी जिले के खामहरिया का रहने वाला है वहीं दूसरा मृतक नील कुमार पटेल खूटादरहा जिला जांजगीर का रहने वाला है।
रायपुर. रायपुर के प्रसिद्द नानवेज होटल में स्थित गटर की सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों की मौत की दुखद खबर आईं हैं।
रायपुर के नेशनल हाईवे पर विधायक कालोनी तेलीबांधा के बाजू संचालित होने वाला नानवेज होटल में गटर सफाई के लिए उसमें उतरे दो युवकों को गटर के अंदर जहरीली गैस के कारण वेहोश होकर गटर में गिर गये थें।
किसी तरह प्रयास के बाद उन्हें बाहर निकाला गया ओर इलाज हेतु के वी.केयर हास्पिटल भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचे दोनों को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत होने की बात कही।
दोनों की मृत्यु की सूचना पुलिस थाना तेलीबांधा को दे दी गई है, पुलिस ने घटनास्थल पर एवं अस्पताल पहुंचकर शवों के पचंनामा कार्यवाही कर उन्हें पोस्टमार्टम करने मेकाहारा अस्पताल भेजा जा रहा है।
इस घटना में मृतकों के नाम सामने आए हैं --
पहला-- डेविड साहू जो कि धमतरी जिले के खामहरिया का रहने वाला है वहीं दूसरा मृतक नील कुमार पटेल खूटादरहा जिला जांजगीर का रहने वाला है।