Mallika Sherawat ने ठुकराया ईशान खट्टर की मां का रोल:

post

धमाल और वेलकम जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को प्रीतिश नन्दी की प्रोडक्शन के तहत बन रही वेब सीरीज में रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, खबर है कि मल्लिका शेरावत ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। मल्लिका शेरावत ने इस प्रोजेक्ट के लिए लुक टेस्ट भी दिया था। अब ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने रोल करने से मना कर दिया?

मल्लिका शेरावत ने लगाए ए-लिस्टर एक्टर्स पर इल्जाम, बोलीं- 'हीरो अगर रात के  3 बजे भी बुलाए तो जाना पड़ेगा'

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 'द रॉयल्स' नाम की वेब सीरीज में मल्लिका शेरावत को ईशान खट्टर की मां का रोल निभाने का ऑफर था। इस रोल को लेकर मल्लिका शेरावत अपना मन नहीं बना पा रहीं थीं। हालांकि, वो रोल को इस शर्त पर निभाने के लिए राजी हुईं थी अगर उनके किरदार की कहानी दिलचस्प हो और दूसरा उनके रोल को बाकी किरदारों के बराबर अहमियत मिले, लेकिन खबर है कि उनके किरदार में कोई दम नहीं था।



रिपोर्ट के मुताबिक, मल्लिका शेरावत का कहना था कि अगर वो मां का रोल निभा रही हैं, वो भी ईशान खट्टर की मां तो उनका किरदार दिलचस्प होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं था। इसलिए उन्होने इस प्रोजेक्ट में काम करने से मना कर दिया। मल्लिका के पब्लिसिस्ट की मानें तो मल्लिका ने फरवरी में ही प्रोडक्शन हाउस के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते यह शो करने से मना कर दिया था।

वहीं, प्रोडक्शन के एक सूत्र ने बताया कि शो एक विशेष समय पर आधारित है। इसके लिए हमने कई एक्टर्स का ऑडिशन लिया था। प्रोडक्शन ने उन्हीं एक्टर्स को साइन किया है जो शो के हिसाब से ठीक थे।


धमाल और वेलकम जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को प्रीतिश नन्दी की प्रोडक्शन के तहत बन रही वेब सीरीज में रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, खबर है कि मल्लिका शेरावत ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। मल्लिका शेरावत ने इस प्रोजेक्ट के लिए लुक टेस्ट भी दिया था। अब ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने रोल करने से मना कर दिया?

मल्लिका शेरावत ने लगाए ए-लिस्टर एक्टर्स पर इल्जाम, बोलीं- 'हीरो अगर रात के  3 बजे भी बुलाए तो जाना पड़ेगा'

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 'द रॉयल्स' नाम की वेब सीरीज में मल्लिका शेरावत को ईशान खट्टर की मां का रोल निभाने का ऑफर था। इस रोल को लेकर मल्लिका शेरावत अपना मन नहीं बना पा रहीं थीं। हालांकि, वो रोल को इस शर्त पर निभाने के लिए राजी हुईं थी अगर उनके किरदार की कहानी दिलचस्प हो और दूसरा उनके रोल को बाकी किरदारों के बराबर अहमियत मिले, लेकिन खबर है कि उनके किरदार में कोई दम नहीं था।



रिपोर्ट के मुताबिक, मल्लिका शेरावत का कहना था कि अगर वो मां का रोल निभा रही हैं, वो भी ईशान खट्टर की मां तो उनका किरदार दिलचस्प होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं था। इसलिए उन्होने इस प्रोजेक्ट में काम करने से मना कर दिया। मल्लिका के पब्लिसिस्ट की मानें तो मल्लिका ने फरवरी में ही प्रोडक्शन हाउस के साथ क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते यह शो करने से मना कर दिया था।

वहीं, प्रोडक्शन के एक सूत्र ने बताया कि शो एक विशेष समय पर आधारित है। इसके लिए हमने कई एक्टर्स का ऑडिशन लिया था। प्रोडक्शन ने उन्हीं एक्टर्स को साइन किया है जो शो के हिसाब से ठीक थे।


...
...
...
...
...
...
...
...