Raipur :: हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव में अभी तक 43.66% वोटिंग हुई:

post

छत्‍तीसगढ़ में मतदान की प्रक्रिया पर दिल्‍ली से निर्वाचन आयोग द्वारा नजर रखी जा रही है। रायपुर से भी निर्वाचन दल सक्रिय है। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गलती दिखने पर तुरंत संबंधित नोडल को एक्शन लेने के निर्देश निगरानी दल देगा। बता दें कि तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए 2 लाख 22 हजार जवान सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जिम्‍मा संभाल रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश के नागरिक जो अपने प्रदेश की लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान का प्रतिशत और अपडेट स्‍टेटस वोटर टर्न आउट मोबाइल ऐप के माध्‍यम से भी जान सकते हैं। यह सुविधा निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई है।

छत्‍तीसगढ़ में 1 बजे तक 53.09% मतदान, राजनांदगांव में कम वोटिंग - कांकेर लोकसभा सीट – 60.15 प्रतिशत अंतागढ़ – 63.40 % भानुप्रतापपुर – 64.10 % डौंडीलोहारा – 56.60 % गुंडरदेही – 56.12 % कांकेर – 61.90 % केशकाल – 65.56 % संजारी बालोद – 54.97 % सिहावा – 61.82 %

महासमुंद लोकसभा सीट – 52.06 प्रतिशत बसना – 53.74 % बिंद्रानवागढ़ – 55.49 % धमतरी – 48.60 % खल्लारी – 51.50 % कुरुद – 50.86 % महासमुंद – 49.23 % राजिम – 51.88 % सरायपाली – 55.11 %

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 47.82 प्रतिशत डोंगरगांव – 46.80 % डोंगरगढ़ – 45.00 % कवर्धा – 46.32 % खैरागढ़ – 54.83 %, खुज्जी – 41.10 %, मोहला मानपुर – 63.00 %, पंडरिया – 45.78 %, राजनांदगांव – 43.66 %

गरियाबंद में एक घंटे से EVM खराब - गरियाबंद के राजिम में मतदान केन्द्र क्रमांक 94 की EVM में खराबी आई है। जहां करीब एक घंटे से EVM खराब है। जहां मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं। EVM को ठीक किया जा रहा है। इस बीच मतदान का काम रुका हुआ है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू भी मौके पर मौजूद हैं।

बारात जाने से पहले दो दूल्‍हों ने किया मतदान - राजनांदगांव में बारात जाने के पहले एक साथ दो दूल्हे मतदान केंद्र पहुंचे। जहां कोहका निवासी उमेश कुमार और डेविड कुंभकार मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्‍होंने मतदान कर अपना कर्तव्‍य निभाया।


छत्‍तीसगढ़ में मतदान की प्रक्रिया पर दिल्‍ली से निर्वाचन आयोग द्वारा नजर रखी जा रही है। रायपुर से भी निर्वाचन दल सक्रिय है। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गलती दिखने पर तुरंत संबंधित नोडल को एक्शन लेने के निर्देश निगरानी दल देगा। बता दें कि तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए 2 लाख 22 हजार जवान सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जिम्‍मा संभाल रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश के नागरिक जो अपने प्रदेश की लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान का प्रतिशत और अपडेट स्‍टेटस वोटर टर्न आउट मोबाइल ऐप के माध्‍यम से भी जान सकते हैं। यह सुविधा निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई है।

छत्‍तीसगढ़ में 1 बजे तक 53.09% मतदान, राजनांदगांव में कम वोटिंग - कांकेर लोकसभा सीट – 60.15 प्रतिशत अंतागढ़ – 63.40 % भानुप्रतापपुर – 64.10 % डौंडीलोहारा – 56.60 % गुंडरदेही – 56.12 % कांकेर – 61.90 % केशकाल – 65.56 % संजारी बालोद – 54.97 % सिहावा – 61.82 %

महासमुंद लोकसभा सीट – 52.06 प्रतिशत बसना – 53.74 % बिंद्रानवागढ़ – 55.49 % धमतरी – 48.60 % खल्लारी – 51.50 % कुरुद – 50.86 % महासमुंद – 49.23 % राजिम – 51.88 % सरायपाली – 55.11 %

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 47.82 प्रतिशत डोंगरगांव – 46.80 % डोंगरगढ़ – 45.00 % कवर्धा – 46.32 % खैरागढ़ – 54.83 %, खुज्जी – 41.10 %, मोहला मानपुर – 63.00 %, पंडरिया – 45.78 %, राजनांदगांव – 43.66 %

गरियाबंद में एक घंटे से EVM खराब - गरियाबंद के राजिम में मतदान केन्द्र क्रमांक 94 की EVM में खराबी आई है। जहां करीब एक घंटे से EVM खराब है। जहां मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं। EVM को ठीक किया जा रहा है। इस बीच मतदान का काम रुका हुआ है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू भी मौके पर मौजूद हैं।

बारात जाने से पहले दो दूल्‍हों ने किया मतदान - राजनांदगांव में बारात जाने के पहले एक साथ दो दूल्हे मतदान केंद्र पहुंचे। जहां कोहका निवासी उमेश कुमार और डेविड कुंभकार मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्‍होंने मतदान कर अपना कर्तव्‍य निभाया।


...
...
...
...
...
...
...
...