Weather Report :: मॉनसून रुका सुकमा में, बढ़ रही है गर्मी और उमस:

post

सुकमा में मॉनसून तीन दिनों से अटका हुआ है। इसके चलते बिलासपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी और उमस बढ़ गई है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

मॉनसून का आगमन छत्तीसगढ़ में तो हो गया है, पर 3 दिनों से सुकमा क्षेत्र में ही अटका हुआ है,यहां से आगे न बढ़ पाने की वजह से बिलासपुर जिले में मानसून फिलहाल टल गया है। हालांकि अगले 48 घंटों में मौसम पलट जाएगा और फिर मानसून पकड़ेगा तेजी। बिलासपुर में 15 जून के बाद मॉनसून प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि सुकमा से निकलने के बाद मॉनसून रौद्र रूप ले लेगा और कई जगहों में भयंकर बरसात होगी।

मंगलवार को दिन भर धूप-छांव (मॉनसून) की स्थिति रही, इससे कड़ी धूप से राहत जरूर मिली, पर उमस भर्गी गर्मी से नहीं। छाया में रहने के बाद भी लोग पसीने से तरबतर होते रहे। यही वजह है कि ज्यादातर लोग दिन हो या रात पंखे, कूलर, एसी के सामने ही डटे रहे। सोमवार की तुलना में ऐ ओर अधिकतम तापमान में बढ़ातरी तो न्यूनतम में गिरावट दर्ज की गई।


सुकमा में मॉनसून तीन दिनों से अटका हुआ है। इसके चलते बिलासपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी और उमस बढ़ गई है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

मॉनसून का आगमन छत्तीसगढ़ में तो हो गया है, पर 3 दिनों से सुकमा क्षेत्र में ही अटका हुआ है,यहां से आगे न बढ़ पाने की वजह से बिलासपुर जिले में मानसून फिलहाल टल गया है। हालांकि अगले 48 घंटों में मौसम पलट जाएगा और फिर मानसून पकड़ेगा तेजी। बिलासपुर में 15 जून के बाद मॉनसून प्रवेश कर सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि सुकमा से निकलने के बाद मॉनसून रौद्र रूप ले लेगा और कई जगहों में भयंकर बरसात होगी।

मंगलवार को दिन भर धूप-छांव (मॉनसून) की स्थिति रही, इससे कड़ी धूप से राहत जरूर मिली, पर उमस भर्गी गर्मी से नहीं। छाया में रहने के बाद भी लोग पसीने से तरबतर होते रहे। यही वजह है कि ज्यादातर लोग दिन हो या रात पंखे, कूलर, एसी के सामने ही डटे रहे। सोमवार की तुलना में ऐ ओर अधिकतम तापमान में बढ़ातरी तो न्यूनतम में गिरावट दर्ज की गई।


...
...
...
...
...
...
...
...