बिलसपुर - बिलसपुर से लगे रतनपुर में रोजाना बढ़ रहे हैं डायरिया के मरीज साथ ही बिलसपुर शहर में भी डायरिया का प्रकोप दिख रहा है। गुरुवार को डायरिया के 27 मरीज मिले हैं, अब तक कुल 733 डायरिया के मरीज मिल चुके हैं।
दूसरी तरफ कोटा क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप भी बढ़ रहा है। गुरुवार को मलेरिया से पीड़ित 18 मरीज मिले हैं और कुछ लोगों की जांच होना बाकी या जांच रिपोर्ट आना बाकी है। बुखार से पीड़ित मरीज हॉस्पिटलों में भर्ती हो रहे हैं।
बिलसपुर - बिलसपुर से लगे रतनपुर में रोजाना बढ़ रहे हैं डायरिया के मरीज साथ ही बिलसपुर शहर में भी डायरिया का प्रकोप दिख रहा है। गुरुवार को डायरिया के 27 मरीज मिले हैं, अब तक कुल 733 डायरिया के मरीज मिल चुके हैं।
दूसरी तरफ कोटा क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप भी बढ़ रहा है। गुरुवार को मलेरिया से पीड़ित 18 मरीज मिले हैं और कुछ लोगों की जांच होना बाकी या जांच रिपोर्ट आना बाकी है। बुखार से पीड़ित मरीज हॉस्पिटलों में भर्ती हो रहे हैं।