कोलकाता के RG Kar मेडिकल अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर बंगाल में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब राजनीतिक दलों के लिए प्रदर्शनों का अखाड़ा बन गया है. एक तरफ ममता बनर्जी के समर्थक सड़कों पर है जबकि दूसरी तरफ बीजेपी की महिला विंग महिला आयोग का घेराव कर रही है.
कोलकाता मामले में बंगाल महिला आयोग की कथित निष्क्रियता को लेकर बीजेपी की महिला विंग आयोग के ऑफिस तक कूच कर रही है. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार का कहना है कि महिला मोर्चा के सदस्य महिला आयोग के ऑफिस को बाहर से ताला लगाने जा रही है.
कोलकाता पुलिस ने महिला आयोग हेडक्वार्टर के सामने बीजेपी के प्रोटेस्ट के दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मेट्रो स्टेशन से बीजेपी की महिला विंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बीजेपी महिला विंग के सदस्यों को साल्टलेक में कई स्थानों से डिटेन किया गया. लॉकेट चटर्जी को निक्को पार्क इलाके से डिटेन किया गया है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को एक जगह पर इकट्ठा होने नहीं दे रही.
साल्टलेक में हर जगह भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कोलकाता के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि 30 अगस्त को टीएमसी के समर्थक छात्र प्रदर्शन करेंगे. पार्टी 31 अगस्त को हर ब्लॉक में प्रोटेस्ट करेगी. एक सितंबर को टीएमसी का महिला मोर्चा भी प्रदर्शन करेगा. ममता बनर्जी की मांग है कि देश में रेप के खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा था कि वह विधानसभा में ऐसा कानून लाएगी जिससे रेप के मामले में 10 दिन में न्याय मिलेगा और अगर बिल को राजभवन ने पारित नहीं किया तो वहां भी प्रदर्शन किया जाएगा.
कोलकाता के RG Kar मेडिकल अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर बंगाल में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब राजनीतिक दलों के लिए प्रदर्शनों का अखाड़ा बन गया है. एक तरफ ममता बनर्जी के समर्थक सड़कों पर है जबकि दूसरी तरफ बीजेपी की महिला विंग महिला आयोग का घेराव कर रही है.
कोलकाता मामले में बंगाल महिला आयोग की कथित निष्क्रियता को लेकर बीजेपी की महिला विंग आयोग के ऑफिस तक कूच कर रही है. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार का कहना है कि महिला मोर्चा के सदस्य महिला आयोग के ऑफिस को बाहर से ताला लगाने जा रही है.
कोलकाता पुलिस ने महिला आयोग हेडक्वार्टर के सामने बीजेपी के प्रोटेस्ट के दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मेट्रो स्टेशन से बीजेपी की महिला विंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बीजेपी महिला विंग के सदस्यों को साल्टलेक में कई स्थानों से डिटेन किया गया. लॉकेट चटर्जी को निक्को पार्क इलाके से डिटेन किया गया है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को एक जगह पर इकट्ठा होने नहीं दे रही.
साल्टलेक में हर जगह भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. कोलकाता के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि 30 अगस्त को टीएमसी के समर्थक छात्र प्रदर्शन करेंगे. पार्टी 31 अगस्त को हर ब्लॉक में प्रोटेस्ट करेगी. एक सितंबर को टीएमसी का महिला मोर्चा भी प्रदर्शन करेगा. ममता बनर्जी की मांग है कि देश में रेप के खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा था कि वह विधानसभा में ऐसा कानून लाएगी जिससे रेप के मामले में 10 दिन में न्याय मिलेगा और अगर बिल को राजभवन ने पारित नहीं किया तो वहां भी प्रदर्शन किया जाएगा.