खरगे, राहुल, प्रियंका ने बाबा अंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर किया नमन:

post

नयी दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया है।

श्री खरगे ने कहा, “बाबासाहेब डॉ.अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। बाबासाहेब ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था। उनके आदर्शों और विचारों के साथ-साथ राष्ट्र के लिए उनके बेहतरीन योगदान -भारत के संविधान की रक्षा, सुरक्षा और संरक्षण करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है।'

श्री गांधी ने कहा, “बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सामाजिक समानता, न्याय और अधिकार की भावना पर आधारित बाबासाहेब का संविधान ही देशवासियों का सबसे शक्तिशाली औजार है - और इसकी रक्षा के लिए मैं हमेशा प्रतिबद्ध हूं।संविधान के शिल्पकार को मेरा नमन। जय भीम, जय संविधान।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा, “लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल सामाजिक बराबरी में है और सामाजिक बराबरी लाना राजनीतिक व्यवस्था का मुख्य कर्तव्य है। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश को समानता, न्याय, बंधुत्व और बदलाव का विचार देकर संविधान के जरिए शोषितों, वंचितों समेत हर नागरिक को शक्ति दी। आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें सादर नमन।”


नयी दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया है।

श्री खरगे ने कहा, “बाबासाहेब डॉ.अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर हम संविधान और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। बाबासाहेब ने अपना पूरा जीवन स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था। उनके आदर्शों और विचारों के साथ-साथ राष्ट्र के लिए उनके बेहतरीन योगदान -भारत के संविधान की रक्षा, सुरक्षा और संरक्षण करना समय की सबसे बड़ी जरूरत है।'

श्री गांधी ने कहा, “बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सामाजिक समानता, न्याय और अधिकार की भावना पर आधारित बाबासाहेब का संविधान ही देशवासियों का सबसे शक्तिशाली औजार है - और इसकी रक्षा के लिए मैं हमेशा प्रतिबद्ध हूं।संविधान के शिल्पकार को मेरा नमन। जय भीम, जय संविधान।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा, “लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल सामाजिक बराबरी में है और सामाजिक बराबरी लाना राजनीतिक व्यवस्था का मुख्य कर्तव्य है। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश को समानता, न्याय, बंधुत्व और बदलाव का विचार देकर संविधान के जरिए शोषितों, वंचितों समेत हर नागरिक को शक्ति दी। आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें सादर नमन।”


...
...
...
...
...
...
...
...