रायपुर। विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने खाद्य मंत्री से पूछा कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना अंतर्गत हितग्राहियों के बायोमेट्रिक (अंगूठा निशान) मिलान नहीं होने के कारण राशन से वंचित हितग्राही परिवारों की संख्या बताएं? वंचित हितग्राही क्या उनके नाम से राशन जारी हो रहा है या नहीं? यदि जारी होता है तो विभाग द्वारा उक्त आबंटन का कब-कब भौतिक सत्यापन किया गया है? खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के अंतर्गत बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने के कारण राशन सामग्री से वंचित हितग्राहियों की संख्या निरंक है। जिला मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी में 03 पहुंचविहीन उचित मूल्य दुकान हुरेली, कनेली एवं जक्के है। उक्त ग्राम पंचायतों तक सुगम पहुंच हेतु जिले के लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हुरेली के पहुंच मार्ग में 02 पुल निर्माण किया गया है तथा, 01 पुल निर्माणाधीन है। ग्राम पंचायत कनेली में पहुंच मार्ग है। ग्राम पंचायत जक्के के पहुंच मार्ग में 01 पुल का निर्माण किया गया है।
रायपुर। विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने खाद्य मंत्री से पूछा कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना अंतर्गत हितग्राहियों के बायोमेट्रिक (अंगूठा निशान) मिलान नहीं होने के कारण राशन से वंचित हितग्राही परिवारों की संख्या बताएं? वंचित हितग्राही क्या उनके नाम से राशन जारी हो रहा है या नहीं? यदि जारी होता है तो विभाग द्वारा उक्त आबंटन का कब-कब भौतिक सत्यापन किया गया है? खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के अंतर्गत बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने के कारण राशन सामग्री से वंचित हितग्राहियों की संख्या निरंक है। जिला मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी में 03 पहुंचविहीन उचित मूल्य दुकान हुरेली, कनेली एवं जक्के है। उक्त ग्राम पंचायतों तक सुगम पहुंच हेतु जिले के लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हुरेली के पहुंच मार्ग में 02 पुल निर्माण किया गया है तथा, 01 पुल निर्माणाधीन है। ग्राम पंचायत कनेली में पहुंच मार्ग है। ग्राम पंचायत जक्के के पहुंच मार्ग में 01 पुल का निर्माण किया गया है।