रायपुरः रायपुर पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये कीमत के 300 गुम हुए मोबाइल फोन को देशभर के विभिन्न राज्यों से बरामद करके उनके असली मालिकों तक पहुंचाने का काम किया है। आज रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह की मौजूदगी में पुलिस विभाग ने रायपुर में मौजूद फोन मालिकों को उनके फोन लौटाए।
विशेष अभियान चलाकर किया फोन बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गुम मोबाइल फोन के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने के बाद एक विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और समन्वय से विभिन्न राज्यों जैसे ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, और बिहार से मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइल फोन को विभिन्न जिलों और राज्यों से कुरियर के माध्यम से मंगवाया गया और कुछ मामलों में मोबाइल धारकों से स्वयं भी कुरियर कराया गया।
अब तक सबा दो करोड़ के फोन लौटाए
वर्ष 2024 में अब तक रायपुर पुलिस ने 2 करोड़ 25 लाख रुपये कीमत के कुल 1051 गुम मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को लौटाए हैं। रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन खो जाए, तो वे तुरंत www-ceir-gov.in पोर्टल पर जानकारी दर्ज करें और नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें. इसके साथ ही मोबाइल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखने की सलाह भी दी गई है, ताकि उसका किसी आपराधिक गतिविधि में उपयोग न हो सके।
पुलिस ने यह भी अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को कोई मोबाइल फोन लावारिस या अन्य परिस्थितियों में मिलता है, तो उसे तत्काल साइबर सेल सिविल लाइन रायपुर में जमा कराना चाहिए. ऐसे मामलों में मोबाइल फोन जमा करने वाले व्यक्तियों को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
रायपुरः रायपुर पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये कीमत के 300 गुम हुए मोबाइल फोन को देशभर के विभिन्न राज्यों से बरामद करके उनके असली मालिकों तक पहुंचाने का काम किया है। आज रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह की मौजूदगी में पुलिस विभाग ने रायपुर में मौजूद फोन मालिकों को उनके फोन लौटाए।
विशेष अभियान चलाकर किया फोन बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गुम मोबाइल फोन के संबंध में शिकायतें प्राप्त होने के बाद एक विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और समन्वय से विभिन्न राज्यों जैसे ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, और बिहार से मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइल फोन को विभिन्न जिलों और राज्यों से कुरियर के माध्यम से मंगवाया गया और कुछ मामलों में मोबाइल धारकों से स्वयं भी कुरियर कराया गया।
अब तक सबा दो करोड़ के फोन लौटाए
वर्ष 2024 में अब तक रायपुर पुलिस ने 2 करोड़ 25 लाख रुपये कीमत के कुल 1051 गुम मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को लौटाए हैं। रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन खो जाए, तो वे तुरंत www-ceir-gov.in पोर्टल पर जानकारी दर्ज करें और नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें. इसके साथ ही मोबाइल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखने की सलाह भी दी गई है, ताकि उसका किसी आपराधिक गतिविधि में उपयोग न हो सके।
पुलिस ने यह भी अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को कोई मोबाइल फोन लावारिस या अन्य परिस्थितियों में मिलता है, तो उसे तत्काल साइबर सेल सिविल लाइन रायपुर में जमा कराना चाहिए. ऐसे मामलों में मोबाइल फोन जमा करने वाले व्यक्तियों को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।