Mp : 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता शुरू, 5 दिवसीय टूर्नामेंट में क्या है खास? जानें :

post

भोपाल: राजधानी भोपाल में
आज 24वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। 5
दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे। मध्य
प्रदेश पुलिस की मेजबानी में 17 से 21 फरवरी तक चलने वाली यह प्रतियोगिता
भोपाल के बोट क्लब बड़ा तालाब में होगी। अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा
प्रतियोगिता में 22 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय सशस्त्र
बलों के कुल 557 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 132 महिला
खिलाड़ी भी भाग लेंगी। भोपाल के क्लब बड़ा तालाब में आयोजित प्रतियोगिता का
उद्घाटन सीएम मोहन करेंगे। 



17 से 21 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट



मेजबान मध्य प्रदेश पुलिस के अलावा असम,
मणिपुर, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना,
पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, केरल, सीआरपीएफ,
एसएसबी, बीएसएफ, असम राइफल्स, आईटीबीपी, अंडमान एवं निकोबार और चंडीगढ़ की
22 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।



टूर्नामेंट में कैनोइंग, कयाकिंग और रोइंग समेत कुल 27 इवेंट आयोजित 



पांच दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में
कैनोइंग, कयाकिंग और रोइंग समेत कुल 27 इवेंट होंगे। विभिन्न राज्यों और
अर्धसैनिक बलों की टीमें कुल 360 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें
पुरुष वर्ग में 60 स्वर्ण, 60 रजत और 60 कांस्य पदक और महिला वर्ग में 60
स्वर्ण, 60 रजत और 60 कांस्य पदक शामिल हैं।


भोपाल: राजधानी भोपाल में
आज 24वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। 5
दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे। मध्य
प्रदेश पुलिस की मेजबानी में 17 से 21 फरवरी तक चलने वाली यह प्रतियोगिता
भोपाल के बोट क्लब बड़ा तालाब में होगी। अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा
प्रतियोगिता में 22 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय सशस्त्र
बलों के कुल 557 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 132 महिला
खिलाड़ी भी भाग लेंगी। भोपाल के क्लब बड़ा तालाब में आयोजित प्रतियोगिता का
उद्घाटन सीएम मोहन करेंगे। 



17 से 21 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट



मेजबान मध्य प्रदेश पुलिस के अलावा असम,
मणिपुर, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना,
पंजाब, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, केरल, सीआरपीएफ,
एसएसबी, बीएसएफ, असम राइफल्स, आईटीबीपी, अंडमान एवं निकोबार और चंडीगढ़ की
22 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।



टूर्नामेंट में कैनोइंग, कयाकिंग और रोइंग समेत कुल 27 इवेंट आयोजित 



पांच दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में
कैनोइंग, कयाकिंग और रोइंग समेत कुल 27 इवेंट होंगे। विभिन्न राज्यों और
अर्धसैनिक बलों की टीमें कुल 360 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें
पुरुष वर्ग में 60 स्वर्ण, 60 रजत और 60 कांस्य पदक और महिला वर्ग में 60
स्वर्ण, 60 रजत और 60 कांस्य पदक शामिल हैं।


...
...
...
...
...
...
...
...