Breaking News

crime news :: ढाबा में अवैध रूप से विक्रय करने हेतु भारी मात्रा में रखे अंग्रेजी शराब को सन्ना पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी केशव प्रजापति को किया गिरफ्तार:

post


 0आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब कुल 08 लीटर 600 मिली. कीमती रू. 4,460 /-(चार हजार चार सौ साठ) जप्त,  
 0 थाना सन्ना में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 43/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।   



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.04.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि सन्ना माझाटोली स्थित ढाबा संचालक केशव प्रजापति अपने ढाबा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को विक्रय करने हेतु रखा है। इस सूचना पर तत्काल थाना सन्ना से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के उक्त ढाबा में तलाशी ली गई, तलाशी दौरान एक कार्टून में रखा 1-सिंबा बियर 500 एम.एल. का केन 10 नग बल्क 05 लीटर कीमती 1600 रू., 2-गोवा व्हीस्की 180 एम.एल. 06 नग कीमती 780 रू., 3-फ्रंटलाईन व्हीस्की 180 एम.एल. 14 नग कीमती 3080 रू. कुल 08 लीटर 600 मिली. कीमती रू. 4,460 /-(चार हजार चार सौ साठ) मिलने पर जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी केशव प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी माझाटोली सन्ना को दिनांक 20.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  


 प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, शराब की जप्ती एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव, स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, आर. उमेश भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




 0आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब कुल 08 लीटर 600 मिली. कीमती रू. 4,460 /-(चार हजार चार सौ साठ) जप्त,  
 0 थाना सन्ना में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 43/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।   



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.04.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि सन्ना माझाटोली स्थित ढाबा संचालक केशव प्रजापति अपने ढाबा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को विक्रय करने हेतु रखा है। इस सूचना पर तत्काल थाना सन्ना से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के उक्त ढाबा में तलाशी ली गई, तलाशी दौरान एक कार्टून में रखा 1-सिंबा बियर 500 एम.एल. का केन 10 नग बल्क 05 लीटर कीमती 1600 रू., 2-गोवा व्हीस्की 180 एम.एल. 06 नग कीमती 780 रू., 3-फ्रंटलाईन व्हीस्की 180 एम.एल. 14 नग कीमती 3080 रू. कुल 08 लीटर 600 मिली. कीमती रू. 4,460 /-(चार हजार चार सौ साठ) मिलने पर जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी केशव प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी माझाटोली सन्ना को दिनांक 20.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  


 प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, शराब की जप्ती एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव, स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, आर. उमेश भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...