बिहार में फिर बढ़ा पकड़ौआ विवाह का चलन:

post

बिहार में तीन दशकों बाद पकड़ौआ विवाह एक बार फिर प्रचलन में आ गया है. 2024 में पकड़ौआ विवाह में सालों बाद बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में तीन दशक के बाद सबसे अधिक पकड़ौआ विवाह हुए हैं. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां बीपीएससी शिक्षक का पकड़ौआ विवाह कर दिया गया है. दरअसल, कटिहार में पोस्टेड एक बीपीएससी शिक्षक को अपने गांव के रिश्तेदार की लड़की से 4 साल तक रिलेशनशिप के बाद शादी करने से इनकार करना महंगा पड़ गया है. लड़की पक्ष के आक्रोशित लोगों ने पकड़ कर मंदिर में उसकी शादी करवा दी है. शादी के बाद लड़की को लेकर ससुराल पहुंचे तो लड़के वालों ने मारपीट की. शिक्षक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा सिकंदरपुर निवासी सुधाकर राय का बेटा अवनीश कुमार है, जबकि लड़की लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
क्या है पूरा मामला?

पीड़ित लड़की ने बताया कि वह अपने बहन के यहां रजौड़ा में रहकर जीएनएम की पढ़ाई करती है. 4 साल पहले बहन के गांव के ही अवनीश कुमार से उसे प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला तेज हो गया. अपने प्रेमी के साथ वह होटल आदि में मिलने भी जाती थी. इधर, अवनीश शिक्षक बनने की तैयारी कर रहा था. बीपीएससी टीआरई-2 में प्लस-टू शिक्षक बनने के बाद उसकी पोस्टिंग कटिहार में हो गई. इसके बाद वह गुंजन को कटिहार भी बुलाने लगा. कटिहार में रहते थे, मिलते-जुलते थे, दो-चार दिन रहकर गुंजन अपने बहन के यहां लौट आती थी. करीब 10 दिन पहले अवनीश गांव आया और अपने प्रेमिका को लेकर कटिहार चला गया. इसी बीच लड़की ने अपने परिजनों को प्यार की जानकारी दी. परिजनों ने शादी करवाने का प्रयास किया, लेकिन अवनीश इसके लिए तैयार नहीं हुए.  तीन दिन पहले कटिहार में कुछ लोगों ने दोनों को एक साथ देख लिया. फिर इसकी सूचना परिवार वालों लोगों को दी. सभी कटिहार पहुंचे और एक मंदिर में जबरदस्ती दोनों की शादी करवा दी. इसका एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


बिहार में तीन दशकों बाद पकड़ौआ विवाह एक बार फिर प्रचलन में आ गया है. 2024 में पकड़ौआ विवाह में सालों बाद बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में तीन दशक के बाद सबसे अधिक पकड़ौआ विवाह हुए हैं. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां बीपीएससी शिक्षक का पकड़ौआ विवाह कर दिया गया है. दरअसल, कटिहार में पोस्टेड एक बीपीएससी शिक्षक को अपने गांव के रिश्तेदार की लड़की से 4 साल तक रिलेशनशिप के बाद शादी करने से इनकार करना महंगा पड़ गया है. लड़की पक्ष के आक्रोशित लोगों ने पकड़ कर मंदिर में उसकी शादी करवा दी है. शादी के बाद लड़की को लेकर ससुराल पहुंचे तो लड़के वालों ने मारपीट की. शिक्षक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा सिकंदरपुर निवासी सुधाकर राय का बेटा अवनीश कुमार है, जबकि लड़की लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
क्या है पूरा मामला?

पीड़ित लड़की ने बताया कि वह अपने बहन के यहां रजौड़ा में रहकर जीएनएम की पढ़ाई करती है. 4 साल पहले बहन के गांव के ही अवनीश कुमार से उसे प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला तेज हो गया. अपने प्रेमी के साथ वह होटल आदि में मिलने भी जाती थी. इधर, अवनीश शिक्षक बनने की तैयारी कर रहा था. बीपीएससी टीआरई-2 में प्लस-टू शिक्षक बनने के बाद उसकी पोस्टिंग कटिहार में हो गई. इसके बाद वह गुंजन को कटिहार भी बुलाने लगा. कटिहार में रहते थे, मिलते-जुलते थे, दो-चार दिन रहकर गुंजन अपने बहन के यहां लौट आती थी. करीब 10 दिन पहले अवनीश गांव आया और अपने प्रेमिका को लेकर कटिहार चला गया. इसी बीच लड़की ने अपने परिजनों को प्यार की जानकारी दी. परिजनों ने शादी करवाने का प्रयास किया, लेकिन अवनीश इसके लिए तैयार नहीं हुए.  तीन दिन पहले कटिहार में कुछ लोगों ने दोनों को एक साथ देख लिया. फिर इसकी सूचना परिवार वालों लोगों को दी. सभी कटिहार पहुंचे और एक मंदिर में जबरदस्ती दोनों की शादी करवा दी. इसका एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


...
...
...
...
...
...
...
...