पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हर राजनीति दल अपनी-अपनी रोटी सेकने में जुटे हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर है। जहां सड़क पर काफी ड्रामा देखने मिला। इस दौरान उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि ‘NDA की डबल इंजन सरकार धोखेबाज है।’
राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान दरभंगा में सड़क पर जमकर ड्रामा देखने मिला है। यहां प्रशासन राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास जाने से रोकने की हर मुमकिन कोशिश करते रहा, लेकिन राहुल गांधी आखिरकार अंबेडकर छात्रावास पहुंचे और अपना भाषण भी दिया। जहां, छात्रों ने भी उनका संबोधन सुनकर जमकर तालियां बजाई।
अपने संवाद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आपको एक साथ खड़ा होना होगा। बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मुझे रोक नहीं सके, क्योंकि आप सभी की ताकत मेरे पीछे है। हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी। वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं।”राहुल गांधी अंबेडकर हॉस्टल में छात्रों के साथ संवाद करना चाहते थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। जिस पर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर NDA सरकार पर प्रहार किया। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा है कि वह केवल छात्रों से बात करना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र नहीं है। अपना वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा कि ‘बिहार में NDA की “डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार” मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?’
इस दौरान पुलिस ने जब राहुल गांधी के काफिले को रोका तो वह रुके नहीं, वह पैदल ही अंबेडकर छात्रावास के लिए आगे बढ़ गए। उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पुलिस और प्रशासन के लोग भी राहुल गांधी के साथ नजर आए।
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हर राजनीति दल अपनी-अपनी रोटी सेकने में जुटे हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर है। जहां सड़क पर काफी ड्रामा देखने मिला। इस दौरान उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि ‘NDA की डबल इंजन सरकार धोखेबाज है।’
राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान दरभंगा में सड़क पर जमकर ड्रामा देखने मिला है। यहां प्रशासन राहुल गांधी को अंबेडकर छात्रावास जाने से रोकने की हर मुमकिन कोशिश करते रहा, लेकिन राहुल गांधी आखिरकार अंबेडकर छात्रावास पहुंचे और अपना भाषण भी दिया। जहां, छात्रों ने भी उनका संबोधन सुनकर जमकर तालियां बजाई।
अपने संवाद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आपको एक साथ खड़ा होना होगा। बिहार पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे मुझे रोक नहीं सके, क्योंकि आप सभी की ताकत मेरे पीछे है। हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी। वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं।”राहुल गांधी अंबेडकर हॉस्टल में छात्रों के साथ संवाद करना चाहते थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। जिस पर राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर NDA सरकार पर प्रहार किया। उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा है कि वह केवल छात्रों से बात करना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र नहीं है। अपना वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा कि ‘बिहार में NDA की “डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार” मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?’
इस दौरान पुलिस ने जब राहुल गांधी के काफिले को रोका तो वह रुके नहीं, वह पैदल ही अंबेडकर छात्रावास के लिए आगे बढ़ गए। उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पुलिस और प्रशासन के लोग भी राहुल गांधी के साथ नजर आए।